नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को घोषणा की कि अफगानिस्तान में आठ महीने पहले अपहृत भारतीय ईसाई पादरी फादर एलेक्सिस प्रेम कुमार रिहा हो गये हैं. मोदी ने ट्वीट किया, ‘इस बात की प्रसन्नता है कि अफगानिस्तान में अपहृत भारतीय ईसाई पादरी फादर एलेक्सिस प्रेम कुमार अफगानिस्तान में रिहा हो गये हैं.’ उन्होंने लिखा, ‘फादर एलेक्सिस प्रेम कुमार से बात की. फादर के परिवार को सूचित किया कि वह आठ महीने कैद में रहने के बाद वापस लौट रहे हैं.’ सहायता कार्यकर्ता 47 वर्षीय प्रेम कुमार का गत वर्ष दो जून को अफगानिस्तान के हेरात में अज्ञात बंदूकधारियों ने अपहरण कर लिया था. तमिलनाडु निवासी कुमार एक शैक्षिक परोपकार संस्था जेसुइट रिफ्यूजी सर्विस (जेआरएस) के अफगानिस्तान निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे और उस देश में तीन वर्ष से अधिक समय से कार्यरत थे.
अफगानिस्तान में अपहृत भारतीय पादरी रिहा
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को घोषणा की कि अफगानिस्तान में आठ महीने पहले अपहृत भारतीय ईसाई पादरी फादर एलेक्सिस प्रेम कुमार रिहा हो गये हैं. मोदी ने ट्वीट किया, ‘इस बात की प्रसन्नता है कि अफगानिस्तान में अपहृत भारतीय ईसाई पादरी फादर एलेक्सिस प्रेम कुमार अफगानिस्तान में रिहा हो गये हैं.’ उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement