अनुभवहीनता का खामियाजा भुगता अफगान
श्रीलंका के हाथों विश्व कप के मैच में चार विकेट से हार के बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाज सामिउल्लाह शेनवारी ने कहा कि उनकी टीम को अनुभवहीनता का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. अफगानिस्तान ने एक समय श्रीलंका के चार विकेट 51 रन पर उखाड़ कर उलटफेर की संभावना जगा दी थी. उसके बाद हालांकि महेला […]
श्रीलंका के हाथों विश्व कप के मैच में चार विकेट से हार के बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाज सामिउल्लाह शेनवारी ने कहा कि उनकी टीम को अनुभवहीनता का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. अफगानिस्तान ने एक समय श्रीलंका के चार विकेट 51 रन पर उखाड़ कर उलटफेर की संभावना जगा दी थी. उसके बाद हालांकि महेला जयवर्धने के शतक से श्रीलंकाई टीम संभली और बड़ा स्कोर बनाया. शेनवारी ने कहा , ‘यह निराशाजनक था, क्योंकि हमने शुरुआती विकेट जल्दी ले लिये थे. महेला और मैथ्यूज काफी अनुभवी खिलाड़ी है, जिन्होंने हमसे जीत छीन ली.’