प्रतिमा स्थापना की वर्षगांठ पर कलश यात्रा

कैप्शन…कलश यात्रा में शामिल यजमान व श्रद्धालु. प्रतिनिधि, महुआडांड़स्थानीय दुर्गाबाड़ी में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना की छठी वर्षगांठ पर रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा दुर्गाबाड़ी से प्रारंभ होकर शास्त्री चौक, बिरसा चौक, रामपुर चौक होते रामपुर नदी पहुंची. जहां आचार्य पंडित सर्वेश पाठक के नेतृत्व में 11 ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:03 PM

कैप्शन…कलश यात्रा में शामिल यजमान व श्रद्धालु. प्रतिनिधि, महुआडांड़स्थानीय दुर्गाबाड़ी में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना की छठी वर्षगांठ पर रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा दुर्गाबाड़ी से प्रारंभ होकर शास्त्री चौक, बिरसा चौक, रामपुर चौक होते रामपुर नदी पहुंची. जहां आचार्य पंडित सर्वेश पाठक के नेतृत्व में 11 ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया. इसके बाद कलशयात्रा रामपुर चौक, डीपाटोली, मुख्य बाजार व शास्त्री चौक होते वापस मंदिर परिसर पहुंची. इस दौरान मां के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा. कलशयात्रा में काफी संख्या मंे महिला-पुरुष शामिल थे. मंदिर परिसर पहुंच कर कलशों को स्थापित कराया गया. इस अवसर पर हिंदू महासभा द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया. उदघाटन अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा ने किया. भंडारा में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. कलशयात्रा को सफल बनाने में हिंदू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रशांत सिंह, हीरालाल प्रसाद, संजय जायसवाल, शंभु प्रसाद, संजय राय समेत कमेटी के सभी सदस्य तन्मयता से जुटे थे. 23 फरवरी को रात्रि में महुआ चैनल की सिंगर रीमा वर्मा एवं मुंबई की इंदु शर्मा व उनकी टीम द्वारा भगवती जागरण प्रस्तुत किया जायेगा. उदघाटन स्थानीय विधायक हरिकृष्ण सिंह करेंगे.

Next Article

Exit mobile version