नगर निगम ने किया बच्चों को निराश

फोटो सुनीलबाल अधिकार संगठन से जुड़े बच्चों ने संवाददाता सम्मेलन कर दी जानकारीउज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए एक अच्छा माहौल देने का अनुरोधसंवाददाता, रांचीनगर निगम ने उन 12 बस्तियों की समस्याओं का संतोषजनक समाधान नहीं किया किया है, जिनके बारे में बाल अधिकार संगठन से जुड़े बच्चों ने बाल दिवस पर मेयर आशा लकड़ा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:03 PM

फोटो सुनीलबाल अधिकार संगठन से जुड़े बच्चों ने संवाददाता सम्मेलन कर दी जानकारीउज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए एक अच्छा माहौल देने का अनुरोधसंवाददाता, रांचीनगर निगम ने उन 12 बस्तियों की समस्याओं का संतोषजनक समाधान नहीं किया किया है, जिनके बारे में बाल अधिकार संगठन से जुड़े बच्चों ने बाल दिवस पर मेयर आशा लकड़ा को बताया था़ रविवार को इन बच्चों ने सिरमटोली स्थित राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन के कार्यालय में पत्रकारों को इसकी जानकारी दी़ यह बाल-संगठन घरेलू कामगारों के बच्चों का है़इस मौके पर अनीमा कुमारी, ममता बिन्हा, अंजू तिर्की व अन्य ने बताया कि वार्ड नम्बर छह के आदिवासी टोला में नाली व पेयजल की समस्या, वार्ड 35 के कटहल कोचा में नाली, पेयजल व सड़क, वार्ड 44 के लंका कॉलोनी में पानी, नाली व शौचालय, वार्ड आठ के अखड़ा कोचा में सड़क, पानी, नाली व आंगनबाड़ी, वार्ड पांच के बरियातू में शौचालय व नाली, वार्ड आठ के जामुन टोली में सड़क, नाली सफाई, वार्ड 52 के मणिटोला में शौचालय, सफाई व नाली, खोखमा टोली में नाली व सड़क की समस्याएं यथावत हैं. इसके अतिरिक्त वार्ड दस के लालपुर पीस रोड में नाली व पेयजल, वार्ड 54 के नया लटमा में पानी, नाली व सड़क, वार्ड 53 के गितिलपीड़ी में पानी व आंगनबाड़ी, वार्ड 43 के बरकोचा में बिजली खंभा, पेयजल, सड़क व शौचालय की समस्याएं विद्यमान हैं़ उन्होंने मेयर से अनुरोध किया कि इन समस्याओें का निराकरण कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए एक अच्छा माहौल दें़

Next Article

Exit mobile version