मंत्री के आप्त सचिव को लेकर लॉबिंग शुरू

वरीय संवाददाता, रांचीरघुवर दास सरकार में दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों की संख्या 11 हो गयी है. मंत्रिमंडल में छह नये मंत्री शामिल किये गये हैं. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने शनिवार को ही कार्यभार संभाल लिया है. शेष पांच मंत्री एक-दो दिनों के अंदर कार्यभार संभालेंगे. इधर मंत्री बनते ही निजी आप्त सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:03 PM

वरीय संवाददाता, रांचीरघुवर दास सरकार में दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों की संख्या 11 हो गयी है. मंत्रिमंडल में छह नये मंत्री शामिल किये गये हैं. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने शनिवार को ही कार्यभार संभाल लिया है. शेष पांच मंत्री एक-दो दिनों के अंदर कार्यभार संभालेंगे. इधर मंत्री बनते ही निजी आप्त सचिव को लेकर लॉबिंग शुरू हो गयी है. अपने चहेते को आप्त सचिव बनाने को लेकर मंत्रियों पर दबाव बनाया जा रहा है. प्रदेश भाजपा के एक पदाधिकारी अपने दो लोगों को आप्त सचिव बनाने को लेकर जुगत लगा रहे हैं. हालांकि दो मंत्रियों ने इन्हें आप्त सचिव बनाने पर अपना पल्ला झाड़ लिया है. विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए दूसरे राज्य से कई कार्यकर्ता झारखंड आये और लौट गये, लेकिन दो लोग अब भी यहां डेरा जमाये हुए है. अब इन्हें एडजस्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. वर्षों से पार्टी की सेवा में लगे कई कार्यकर्ता भी विभिन्न माध्यमों से अपनी पैरवी करा रहे हैं. दूसरी तरफ पूर्व मंत्रियों के ओएसडी/ आप्त सचिव रह चुके राजपत्रित पदाधिकारी एक बार फिर सक्रिय हो गये हैं. वे नये मंत्रियों के आप्त सचिव या ओएसडी बनने के लिए खुद या किसी अन्य माध्यम से मंत्रियों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. ओएसडी या आप्त सचिव बनने की कोशिश में लगे दो राजपत्रित पदाधिकारी ऐसे हैं, जिन्होंने पूर्व मंत्रियों के साथ काम करने की अवधि में अपना वेतन ही नहीं लिया. बगैर वेतन के ही ओएसडी या आप्त सचिव के रूप में काम करने वाले इन अधिकारियों ने महंगी गाडि़यां भी खरीदी. उनके ये कारनामे सचिवालय में चर्चित हैं.

Next Article

Exit mobile version