जंगल को आग से बचाने के लिए फायर ट्रेसिंग

22 डालपीएच-4…फायर ट्रेसिंग में शामिल लोगबेतला. बेतला नेशनल पार्क सहित छिपादोहर पूर्वी, पश्चिमी व कुटकू वन क्षेत्र में आगजनी की घटना से बचने के लिए फायर ट्रेसिंग की शुरुआत की गयी है. डीएफओ प्रेमजीत आनंद ने बताया कि फायर ट्रेसिंग होने से आग लगने की घटना से निजात मिलती है. उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:03 PM

22 डालपीएच-4…फायर ट्रेसिंग में शामिल लोगबेतला. बेतला नेशनल पार्क सहित छिपादोहर पूर्वी, पश्चिमी व कुटकू वन क्षेत्र में आगजनी की घटना से बचने के लिए फायर ट्रेसिंग की शुरुआत की गयी है. डीएफओ प्रेमजीत आनंद ने बताया कि फायर ट्रेसिंग होने से आग लगने की घटना से निजात मिलती है. उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि गश्ती तेज करें. आगजनी की घटना न हो इसका पूरा ख्याल रखे. श्री आनंद ने बताया कि पूरे कोर एरिया में कई वनकर्मी इस काम में जुड़े हैं. बेतला पार्क में भी सड़क के दोनों किनारे करीब 30 फीट तक फायर ट्रेसिंग की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version