profilePicture

2….क्रशर प्लांट में लगायी आग, 20 लाख का नुकसान

फोटो-नेट से प्रतिनिधि, छतरपुर (पलामू). छतरपुर थाना क्षेत्र के मुनकेरी गांव के आर केडिया क्रशर प्लांट में लगायी एनजीसीपीएल की मशीन में शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दी गयी. इससे करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हो गया है. क्रशर के मालिक राजकुमार खुराना ने बताया कि आग किसके द्वारा लगाया गया, इसकी सूचना नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:03 PM

फोटो-नेट से प्रतिनिधि, छतरपुर (पलामू). छतरपुर थाना क्षेत्र के मुनकेरी गांव के आर केडिया क्रशर प्लांट में लगायी एनजीसीपीएल की मशीन में शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दी गयी. इससे करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हो गया है. क्रशर के मालिक राजकुमार खुराना ने बताया कि आग किसके द्वारा लगाया गया, इसकी सूचना नहीं मिल सकी है. पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है. इधर थाना प्रभारी रामचंद्र महतो ने बताया कि शरारती तत्वों का ही यह काम है. मालूम हो कि चार फरवरी को माओवादियों के नाम पर पोस्टर चिपकाये जाने के बाद क्रशर बंद था.ट्रक की चोरीछतरपुर (पलामू). छतरपुर थाना क्षेत्र के चौकड़ा गांव में एनएच-98 के किनारे सटे भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह के ट्रक (सीजी-04 डीए-6145) की चोरी हो गयी. श्री सिंह ने बताया कि हमेशा की तरह ट्रक को चालक ललू यादव के घर के पास खड़ा किया गया, वहां से शनिवार की रात चोरी कर ली गयी.इंडिगो कार जब्त कीछतरपुर (पलामू). एसबीआइ के कउवल शाखा द्वारा ऋण वापसी नहीं किये जाने पर इंडिगो कार को जब्त किया गया२ है.

Next Article

Exit mobile version