राधाकृष्ण की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया

22 मनिका 1…प्रतिमा को नगर भ्रमण के लिए ले जाते सहायक कमांडेंट व अन्य.राधाकृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा सह ज्ञान यज्ञ का दूसरा दिनप्रतिनिधि, मनिकाप्रखंड अंतर्गत मटलौंग के सनगड़वा सीआरपीएफ कैंप स्थित नवनिर्मित राधाकृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा सह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन रविवार को राधाकृष्ण की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया. नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:03 PM

22 मनिका 1…प्रतिमा को नगर भ्रमण के लिए ले जाते सहायक कमांडेंट व अन्य.राधाकृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा सह ज्ञान यज्ञ का दूसरा दिनप्रतिनिधि, मनिकाप्रखंड अंतर्गत मटलौंग के सनगड़वा सीआरपीएफ कैंप स्थित नवनिर्मित राधाकृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा सह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन रविवार को राधाकृष्ण की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया. नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ झूमते चल रहे थे. प्रतिमा को माइल मटलौंग, आराडीह, विशुनबांध व सलगी गांव का भ्रमण कराया गया. इधर, आसपास के गांव के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की. सहायक कमांडेंट विनोद कुमार यादव ने बताया कि आयोजन में आसपास के लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है. शनिवार को कलश यात्रा में आठ सौ श्रद्धालु शामिल हुए थे. नगर भ्रमण के दौरान क्षेत्र राधाकृष्ण के जयघोष से गुंजायमान रहा.दोगोला आज : प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सीआरपीएफ कैंप के समीप सोमवार को दोगोला का आयोजन किया जायेगा. गायक सुदर्शन यादव व शिवशंकर यादव के बीच मुकाबला होगा.

Next Article

Exit mobile version