मार्च में जारी होगा शिक्षक नियुक्ति का संशोधित रिजल्ट
रांची. अपग्रेड उच्च विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति का संशोधित रिजल्ट 15 मार्च तक जारी होने की संभावना है. संशोधित रिजल्ट को लेकर स्क्रूटनी कार्य अंतिम चरण में है. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा समाप्त होने के बाद शिक्षक नियुक्ति का संशोधित रिजल्ट जारी किया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा 238 अपग्रेड उच्च विद्यालय में 2513 […]
रांची. अपग्रेड उच्च विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति का संशोधित रिजल्ट 15 मार्च तक जारी होने की संभावना है. संशोधित रिजल्ट को लेकर स्क्रूटनी कार्य अंतिम चरण में है. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा समाप्त होने के बाद शिक्षक नियुक्ति का संशोधित रिजल्ट जारी किया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा 238 अपग्रेड उच्च विद्यालय में 2513 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अक्तूबर 2014 में रिजल्ट जारी हुआ था. जैक द्वारा सफल अभ्यर्थियों के नामों की अनुशंसा मानव संसाधन विकास विभाग से की गयी थी. जांच के क्रम में शिक्षा विभाग ने रिजल्ट में आरक्षण के मापदंड के पालन में त्रुटि पायी थी. इसके बाद मानव संसाधन विकास विभाग ने जैक को रिजल्ट वापस कर दिया था. जैक द्वारा पूर्व में जारी रिजल्ट में 2513 शिक्षकों के लिए परीक्षा ली गयी थी. जिसमें 1735 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया था. 221 अभ्यर्थी का रिजल्ट पेंडिंग रह गया था. जबकि 557 पद रिक्त रह गये थे. रिजल्ट में संशोधन के बाद नये अभ्यर्थी सफल हो सकते हैं.