बीएसएफ ने जवानों के लिए की विशेष ‘सीमा भत्ते’ की मांग

नयी दिल्ली. देश की सीमा की हिफाजत के लिए तैनात सबसे बड़े बल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अपने जवानों के लिए एक विशेष ‘सीमा सेवा’ भत्ते की मांग की है. बीएसएफ का कहना है कि उसके जवान अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पास थलसेना से भी आगे तैनात रहते हैं. दुश्मन के हमले के ‘पहले वार’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:03 PM

नयी दिल्ली. देश की सीमा की हिफाजत के लिए तैनात सबसे बड़े बल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अपने जवानों के लिए एक विशेष ‘सीमा सेवा’ भत्ते की मांग की है. बीएसएफ का कहना है कि उसके जवान अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पास थलसेना से भी आगे तैनात रहते हैं. दुश्मन के हमले के ‘पहले वार’ का सामना उन्हें ही करना पड़ता है. करीब 2.5 लाख कर्मियोंवाले बीएसएफ ने सैन्य सेवा भत्ता (एमएसपी) के तहत थलसेना के जवानों को दी जानेवाली धनराशि की तर्ज पर अपने जवानों के लिए भी विशेष भत्ते की मांग की है. थलसेना के जवानों को एमएसपी के तहत धनराशि उस वक्त दी जाती है, जब वे भारत-पाकिस्तान सीमा जैसे दुर्गम सीमाई इलाकों में तैनात रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version