एक और मुकम्मल प्रदर्शन रहा : धौनी

मेलबर्न. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में कभी नहीं जीत पाने का कलंक धोने के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि भारतीय टीम ने एक बार फिर वर्ल्ड कप में मुकम्मल प्रदर्शन किया. भारत की वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका पर यह पहली जीत थी. टीम 1992, 1999 और 2011 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:03 PM

मेलबर्न. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में कभी नहीं जीत पाने का कलंक धोने के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि भारतीय टीम ने एक बार फिर वर्ल्ड कप में मुकम्मल प्रदर्शन किया. भारत की वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका पर यह पहली जीत थी. टीम 1992, 1999 और 2011 में दक्षिण अफ्रीका से हार गयी थी. धौनी ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि नतीजे से अधिक यह अहम था कि हम खेलें कैसे. लगातार दो मैचों में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया. दक्षिण अफ्रीका अच्छी टीम है. लिहाजा यह मुकम्मल प्रदर्शन था.’ उन्होंने कहा कि बतौर कप्तान उनके लिए यह देखना सुखद रहा कि टीम ने मैदान पर रणनीति पर खूब अमल किया. उन्होंने कहा, ‘अच्छी बात यह है कि हम रणनीति पर अमल करने में कामयाब रहे हैं. तेज गेंदबाज ढीली गेंदें नहीं फेंक रहे हैं और बल्लेबाज भी रन बना रहे हैं. तेज गेंदबाजों ने नेट पर जितनी मेहनत की है, वह असर दिखा रही है.’ धौनी ने कहा, ‘जडेजा ने अच्छी गेंदबाजी की. आम तौर पर वह जैसी सपाट और तेज गेंद डालता है, वैसी नहीं थी.’ उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी भारत की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मैं दो रनआउट से बहुत खुश हूं. आम तौर पर विरोधी टीमें डीप में अपने तेज गेंदबाजों को पिटते देखती हैं.’

Next Article

Exit mobile version