नशापान से दूर रहने का आह्वान…ओके
फोटो का कैप्सन: नशामुक्ति अभियान की जानकारी देते डीएन महतोनामकुम. नशामुक्ति अभियान को व्यापक बनाने तथा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से लोवाडीह में बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर झारखंड हेल्थ एंड वेलफेयर सोसाइटी तथा समाज के प्रबुद्घ लोगों ने हर व्यक्ति को कम-से-कम पांच परिवार को नशे की लत से दूर […]
फोटो का कैप्सन: नशामुक्ति अभियान की जानकारी देते डीएन महतोनामकुम. नशामुक्ति अभियान को व्यापक बनाने तथा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से लोवाडीह में बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर झारखंड हेल्थ एंड वेलफेयर सोसाइटी तथा समाज के प्रबुद्घ लोगों ने हर व्यक्ति को कम-से-कम पांच परिवार को नशे की लत से दूर रखने की जिम्मेवारी लेने की सलाह दी. साथ ही शराब बेचने वालों से दूसरा रोजगार अपनाने की अपील की गयी. बैठक में मांडर के पूर्व विधायक देवकुमार धान, डीएन महतो, सुनील उरांव, महादेव उरांव, एलीशा तिर्की, निर्मला, मोनी, झारखंड हेल्थ एंड वेलफेयर सोसाइटी की सचिव शिवानी सिंह, पुष्पा सिंह, प्रीति सिंह आदि ने अपने विचार रखे. इस दौरान मंगलवार को नशामुक्ति अभियान के तहत राजभवन के समक्ष धरना देने की रणनीति बनायी गयी.