ट्रेन की चपेट में आने से मौत…ओके
फोटो ़़़ रेलवे लाइन मे पडा शव और पर्स से मिला फोटोपिस्कानगड़ी. नयासराय के समीप रांची-लोहरदगा ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. रविवार सुबह 10 बजे रेलवे लाइनमैन इसराफिल अंसारी ने ट्रैक पर शव देख रेलवे अधिकारियों को सूचना दी. मौके पर पहुंची नगड़ी पुलिस ने शव को कब्जे […]
फोटो ़़़ रेलवे लाइन मे पडा शव और पर्स से मिला फोटोपिस्कानगड़ी. नयासराय के समीप रांची-लोहरदगा ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. रविवार सुबह 10 बजे रेलवे लाइनमैन इसराफिल अंसारी ने ट्रैक पर शव देख रेलवे अधिकारियों को सूचना दी. मौके पर पहुंची नगड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. शव के समीप एक पर्स व हवाई चप्पल मिला है. आशंका जतायी जा रही है कि ट्रेन से सफर करने के दौरान उक्त व्यक्ति गिर गया होगा. पर्स में दो तसवीरें मिली है.