जनोदय विकास परिषद में रक्तदान शिविर (आवश्यक-फोटो भी है सिटी फोल्डर में)

रांची. जनोदय विकास परिषद की तरफ से गौतम ग्रीन सिटी परिसर में दूसरी बार रक्दान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में गौतम ग्रीन सिटी के निवासी सहित आसपास के लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर ओरमांझी ब्लॉक के बीडीओ रजनीश कुमार, केदल के मुखिया लखिन्दर पाहन तथा संस्था के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 8:03 PM

रांची. जनोदय विकास परिषद की तरफ से गौतम ग्रीन सिटी परिसर में दूसरी बार रक्दान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में गौतम ग्रीन सिटी के निवासी सहित आसपास के लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर ओरमांझी ब्लॉक के बीडीओ रजनीश कुमार, केदल के मुखिया लखिन्दर पाहन तथा संस्था के सचिव शुभम कुमार सहित कई गणमान्य लोगों ने रक्तदान किया. रिम्स से आये चिकित्सकों ने रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी.