नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में ज्यादातर महिलाएं मिलीं एनिमिक (आवश्यक)
तसवीर ट्रैक पर हैरांची. मोरहाबादी के एदलहातू स्थित चट्टानी मंदिर के सामने आनंद मेडिकल हॉल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. डॉ राजेश के निर्देशन में लगे शिविर में स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ तनुश्री चक्रवर्ती ने मरीजों की जांच की. कुल 110 रोगियों की जांच की गयी. ज्यादातर महिलाएं एनिमिया से ग्रसित पायी […]
तसवीर ट्रैक पर हैरांची. मोरहाबादी के एदलहातू स्थित चट्टानी मंदिर के सामने आनंद मेडिकल हॉल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. डॉ राजेश के निर्देशन में लगे शिविर में स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ तनुश्री चक्रवर्ती ने मरीजों की जांच की. कुल 110 रोगियों की जांच की गयी. ज्यादातर महिलाएं एनिमिया से ग्रसित पायी गयीं. कई महिलाओं में उच्च रक्तचाप भी मिला. शिविर में मरीजों को मुफ्त दवा भी दी गयी.