हुसैनाबाद के गांधी चौक पर उलझ पड़े लाभुक, डब्बे फेंके, रोड जाम हुआ
फोटो: 22 हैदर 03 -शहर के गांधी चौक पर किरोसिन तेल को लेकर आपस में भींडे लोग।हेडलाइन…एक लीटर केरोसिन के लिए आपाधापीहैदरनगर (पलामू). हुसैनाबाद शहर में बिना कार्डधारियों को केरोसिन लेना जंग फतह करने के समान हो गया है. एक लीटर तेल के लिए घंटांे लाइन में लगने के बाद करोसिन नसीब होगा या नहीं, […]
फोटो: 22 हैदर 03 -शहर के गांधी चौक पर किरोसिन तेल को लेकर आपस में भींडे लोग।हेडलाइन…एक लीटर केरोसिन के लिए आपाधापीहैदरनगर (पलामू). हुसैनाबाद शहर में बिना कार्डधारियों को केरोसिन लेना जंग फतह करने के समान हो गया है. एक लीटर तेल के लिए घंटांे लाइन में लगने के बाद करोसिन नसीब होगा या नहीं, यह बताना मुश्किल है. शहरवासी आपस में मारामारी करने को विवश हो रहे हैं. रविवार को हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के गांधी चौक पर हॉकर द्वारा तेल बांटने की शुरुआत हुई. लोग आपस में भिड़ गये और एक- दूसरे का डिब्बा हटा कर फेंकना शुरू कर दिया. इस वजह से कुछ देर के लिए चौक पूरी तरह जाम हो गया. लोग तेल लेने के लिए मारामारी करते रहे. वार्ड पार्षदों ने बना रखी थी व्यवस्था. शहर के तेरह वार्ड पार्षदों ने प्रत्येक वार्ड में क्रमवार तिथि निर्धारित कर दी थी. इसके अलावा वार्ड के वैसे वार्डवासी, जिनके पास कार्ड नहीं था, उनको वार्ड पार्षद ने एक पासबुक बना कर सत्पापित कर दे दिया था. वार्ड के चौक- चौराहा पर वितरण के समय लाभुक कार्ड लेेकर जाते, तो एक लीटर तेल आराम से लेकर वापस लौट जाते. परंतु यह व्यवस्था पणन पदाधिकारी को नागवार लगी. उन्होंने कुछ चिह्नित चौक पर तेल वितरण करने का निर्देश दिया. इससे अचानक एक साथ विभिन्न वार्ड के लोग जमा हो जाने के कारण तेल लेने में आपाधापी होने लगी. वार्ड पार्षदों ने एसडीओ को पत्र लिखा है. हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व तेरह वार्ड पार्षदों ने संयुक्त आवेदन देकर सात वर्ष से बनायी तेल वितरण की व्यवस्था की तर्ज पर करोसिन वितरण कराने की मांग की है.२