शक्ति हत्याकांड का आरोपी सोनू गया जेल

रांची: अरगोड़ा पुलिस ने ठेकेदार और संदीप थापा गिरोह के सदस्य शक्ति सिंह हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार सोनू सिंह को रविवार को जेल भेज दिया. वह किशोरगंज का रहनेवाला है. उसे गत शनिवार को अरगोड़ा पुलिस ने सुखदेवनगर पुलिस के सहयोग से इमली चौक के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार सोनू सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 8:03 PM

रांची: अरगोड़ा पुलिस ने ठेकेदार और संदीप थापा गिरोह के सदस्य शक्ति सिंह हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार सोनू सिंह को रविवार को जेल भेज दिया. वह किशोरगंज का रहनेवाला है. उसे गत शनिवार को अरगोड़ा पुलिस ने सुखदेवनगर पुलिस के सहयोग से इमली चौक के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार सोनू सिंह भी संदीप थापा गिरोह का सदस्य है. वह शक्ति सिंह हत्याकांड में प्राथमिकी अभियुक्त था. पुलिस के अनुसार पूछताछ में सोनू सिंह हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. सोनू ने बताया कि हत्या संदीप थापा के इशारे पर हुई थी. हत्या की वजह संदीप थापा से आपसी विवाद था. इसके अलावा भी सोनू सिंह ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है.

Next Article

Exit mobile version