दैनिक व संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग
दैनिक व संविदा कर्मियों की बैठकरांची . झारखंड राज्य दैनिक व संविदा वेतनभोगी कर्मचारी महासंघ की बैठक विधानसभा मैदान महासचिव जितेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इसका संचालन अनिल कुमार सिंह ने किया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार सभी दैनिक, संविदा व अंश कालीन कर्मियों को बिना शर्त नियमित करे. कर्मियों ने कहा […]
दैनिक व संविदा कर्मियों की बैठकरांची . झारखंड राज्य दैनिक व संविदा वेतनभोगी कर्मचारी महासंघ की बैठक विधानसभा मैदान महासचिव जितेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इसका संचालन अनिल कुमार सिंह ने किया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार सभी दैनिक, संविदा व अंश कालीन कर्मियों को बिना शर्त नियमित करे. कर्मियों ने कहा कि इन कर्मियों को सरकार ने आवश्यकता के अनुसार एक साथ काम पर रखा था. वक्ताओं ने कर्मियों को 2015 तक नियमित करने को कहा है. वहीं प्रत्येक विभाग में आवश्यकता के अनुरूप चालक व चतुर्थवर्गीय कर्मियों का पद सृजित करने की मांग की. बैठक में सविता देवी सहित अन्य उपस्थित थे.