जम्मू-कमीर में भाजपा-पीडीपी के बीच बनी सहमति
मार्च में शपथ लेंगे मुफ्ती! अनिल एस साक्षी/एजेंसियां, जम्मूजम्मू-कश्मीर में पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद का चौथी बार मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है. वह मार्च के पहले सप्ताह में शपथ लेंगे. अमरनाथ भूमि मुद्दे पर कांग्रेस से गंठबंधन तोड़नेवाले मुफ्ती ने भाजपा से अपनी सभी शर्तें मनवा ली हैं. दोनों दलों के बीच […]
मार्च में शपथ लेंगे मुफ्ती! अनिल एस साक्षी/एजेंसियां, जम्मूजम्मू-कश्मीर में पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद का चौथी बार मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है. वह मार्च के पहले सप्ताह में शपथ लेंगे. अमरनाथ भूमि मुद्दे पर कांग्रेस से गंठबंधन तोड़नेवाले मुफ्ती ने भाजपा से अपनी सभी शर्तें मनवा ली हैं. दोनों दलों के बीच अनुच्छेद 370 और अफस्पा जैसे विवादास्पद मुद्दे पर मतभेद सुलझा लिये गये हैं. न्यूनतम साझा कार्यक्रम की रूपरेखा को ‘अंतिम रूप’ दिया जा रहा है. सरकार बनाने की घोषणा जल्द हो सकती है.राज्य भाजपा के वरिष्ठ नेता निर्मल सिंह ने रविवार को यहां कहा कि घोषणा महज औपचारिकता है, क्योंकि इन दो मुद्दों पर ‘सहमति’ बन गयी है. यह पूछने पर कि क्या उनकी पार्टी अफस्पा पर रुख नरम करेगी, उन्होंने कहा, ‘हमारे रुख में नरमी लाने का सवाल ही नहीं है. लेकिन हां, इस तरह के कानून में एक नियत प्रक्रिया का पालन किया जायेगा.’ सिंह ने कहा कि अफस्पा जैसे मुद्दों पर निर्णय ‘एकीकृत कमान’ के अनुसार लिया जायेगा, जो राज्य की संपूर्ण सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रख कर कोई निर्णय करेगा.वार्ता अंतिम चरण मेंभाजपा सांसद और राज्य के पार्टी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा, ‘वार्ता अंतिम चरण में है और जम्मू-कश्मीर में जल्द ही मजबूत और स्थायी सरकार होगी.’ पीडीपी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘राज्य के लोगों को दुर्दशा से बाहर निकालने के लिए समय की जरूरत है कि दोनों पक्ष लचीलापन दिखाएं.’ उन्होंने कहा कि पीडीपी संरक्षक की नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद ही जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन की औपचारिक घोषणा की जायेगी.