लॉबिंग को किया जाये वैध : एसोचैम
‘कंपनियों द्वारा जासूसी’ पर व्यापक अंकुश लगाये जाने के बीच उद्योग मंडल एसोचैम ने सरकार और उद्योग के बीच सौदों में पारदर्शिता में सुधार के लिए लॉबिंग को वैध करने की वकालत की है. एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने एक बयान में कहा, ‘प्रत्येक भारतीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों को पूरी आजादी से काम करने […]
‘कंपनियों द्वारा जासूसी’ पर व्यापक अंकुश लगाये जाने के बीच उद्योग मंडल एसोचैम ने सरकार और उद्योग के बीच सौदों में पारदर्शिता में सुधार के लिए लॉबिंग को वैध करने की वकालत की है. एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने एक बयान में कहा, ‘प्रत्येक भारतीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों को पूरी आजादी से काम करने का अधिकार होना चाहिए. उन्हें अपनी बात आगे बढ़ाने के लिए लॉबिंग समूहों में शामिल होने का भी अधिकार होना चाहिए. लॉबिंग को गंदे शब्द के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए.’ पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में कॉरपोरेट मामलों के मंत्री सचिन पायलट ने लॉबिंग के लिए एक उचित रूपरेखा बनाये जाने का पक्ष लिया था.