एजेंसियां, नयी दिल्लीअफगानिस्तान में आठ महीने पहले अगवा भारतीय ईसाई पादरी फादर एलेक्सिस प्रेम कुमार सुरक्षित रिहा हो गये हैं. उन्हें उनके परिवार से जल्द से जल्द मिलाने के इंतजाम किये जा रहे हैं. दो जून, 2014 को हेरात में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा अगवा किये गये तमिलनाडु निवासी निजी सहायता कार्यकर्ता प्रेम (47) की रिहाई की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई ट्वीट के जरिये की. मोदी ने ट्वीट किया, ‘इस बात की प्रसन्नता है कि अफगानिस्तान में अपहृत भारतीय ईसाई पादरी फादर एलेक्सिस प्रेम कुमार अफगानिस्तान में रिहा हो गये हैं.’ लिखा, ‘फादर एलेक्सिस प्रेम कुमार से बात की. फादर एलेक्सिस प्रेम कुमार के परिवार को सूचित किया कि वह आठ महीने कैद में रहने के बाद सुरक्षित वापस लौट रहे हैं.’विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, ‘उनकी रिहाई के मामले में हमारे नेतृत्व ने प्रयास किया, जिसमें प्रधानमंत्री की ओर से उच्चतम स्तर पर किये गये प्रयास शामिल हैं. फादर एलेक्सिस प्रेम कुमार अपनी मातृभूमि की सेवा में लौट आये हैं.’ उन्होंने उन सभी लोगों के प्रति भारत का ‘गहरा आभार जताया, जिन्होंने हमारे नागरिकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के इस मानवीय कार्य में मदद के लिए पिछले आठ महीने बिना थके काम किया.’एनजीओ के साथ काम कर रहे थे प्रेमप्रेम कुमार अपहरण के समय एक अंतरराष्ट्रीय एनजीओ जेसुइट रिफ्यूजी सर्विस (जेआरएस) के साथ काम कर रहे थे. वह अफगानिस्तान में शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे थे. वह उसके अफगानिस्तान निदेशक थे और वहां तीन वर्ष से अधिक समय से थे.
अफगानिस्तान अगवा भारतीय पादरी आठ महीने बाद रिहा
एजेंसियां, नयी दिल्लीअफगानिस्तान में आठ महीने पहले अगवा भारतीय ईसाई पादरी फादर एलेक्सिस प्रेम कुमार सुरक्षित रिहा हो गये हैं. उन्हें उनके परिवार से जल्द से जल्द मिलाने के इंतजाम किये जा रहे हैं. दो जून, 2014 को हेरात में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा अगवा किये गये तमिलनाडु निवासी निजी सहायता कार्यकर्ता प्रेम (47) की रिहाई […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है