नयी दिल्ली. मर्सीडीज ट्रॉफी गोल्फ टूर्नामेंट के दिल्ली एनसीआर चरण में 600 से अधिक गोल्फर हिस्सा लेंगे. पांच दिन तक चलनेवाली यह प्रतियोगिता दो हफ्तों में खेली जायेगी. टूर्नामेंट का पहला चरण 25 से 27 फरवरी तक जेपी ग्रींस गोल्फ रिसार्ट मंे होगा, जबकि दूसरा चरण चार और पांच मार्च को डीएलएफ गोल्फ एंड कंटरी क्लब में खेला जायेगा. यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में साल का सबसे बड़ा एमेच्योर टूर्नामंेट होगा.
मर्सीडीज ट्रॉफी में छह सौ से अधिक गोल्फर लेंगे भाग
नयी दिल्ली. मर्सीडीज ट्रॉफी गोल्फ टूर्नामेंट के दिल्ली एनसीआर चरण में 600 से अधिक गोल्फर हिस्सा लेंगे. पांच दिन तक चलनेवाली यह प्रतियोगिता दो हफ्तों में खेली जायेगी. टूर्नामेंट का पहला चरण 25 से 27 फरवरी तक जेपी ग्रींस गोल्फ रिसार्ट मंे होगा, जबकि दूसरा चरण चार और पांच मार्च को डीएलएफ गोल्फ एंड कंटरी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है