तस्वीर01 समारोह में शामिल महिलाएं.02 एथलीट में उपलब्धि के लिए सम्मानित करते पिपरवार. कुरमी विकास मंच पिपरवार का वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह रविवार को दामोदर नदी तट पर मनाया गया. मौके पर मंच के अध्यक्ष नागेश्वर महतो ने कहा कि समाज में व्याप्त अशिक्षा व दहेज प्रथा के खिलाफ लड़ाई में महिलाएं अहम भूमिका निभा सकती हैं. उन्होंने सरकार से झारखंड की 27 फीसदी कुरमी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की. समारोह में बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान तथा महिलाओं के लिए नागपुरी गीत, घड़ा फोड़ व म्यूजिकल चेयर समेत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. विजयी प्रतिभागियों को समाज की ओर से पुरस्कृत किया गया. इसके अलावे एथलीट में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने के लिए जय प्रकाश महतो, गणेश कुमार महतो व पिंटू कुमार को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया. इस अवसर पर तुलसी दास महतो, बैजनाथ महतो, अशोक महतो, टिकेश्वर महतो, गणेश महतो, टेकलाल महतो, सुरेश महतो, निर्मल महतो, राजनाथ महतो, मुकेश महतो, राजेश महतो, देवनाथ महतो आदि मौजूद थे.
कुरीतियों को दूर करने में महिलाएं आगे आएं : नागेश्वर....ओके
तस्वीर01 समारोह में शामिल महिलाएं.02 एथलीट में उपलब्धि के लिए सम्मानित करते पिपरवार. कुरमी विकास मंच पिपरवार का वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह रविवार को दामोदर नदी तट पर मनाया गया. मौके पर मंच के अध्यक्ष नागेश्वर महतो ने कहा कि समाज में व्याप्त अशिक्षा व दहेज प्रथा के खिलाफ लड़ाई में महिलाएं अहम भूमिका निभा […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है