समुद्र में खोयी थी विवाह की अंगूठी, छह साल बाद मिली
लंदन. आपात ड्यूटी के दौरान छह साल पहले प्लैटिनम से बनी अपनी विवाह की अंगूठी खोनेवाले ब्रिटिश लाइफबोट कर्मी को हल्के ज्वार-भाटे के साथ अपनी अंगूठी वापस मिल गयी है. वेयमाउथ बंदरगाह पर 2009 में काम के दौरान मार्क थ्रोन ने अपनी अंगूठी समुद्र में खो दी थी. थ्रोन ने उसे खोजने की बहुत कोशिश […]
लंदन. आपात ड्यूटी के दौरान छह साल पहले प्लैटिनम से बनी अपनी विवाह की अंगूठी खोनेवाले ब्रिटिश लाइफबोट कर्मी को हल्के ज्वार-भाटे के साथ अपनी अंगूठी वापस मिल गयी है. वेयमाउथ बंदरगाह पर 2009 में काम के दौरान मार्क थ्रोन ने अपनी अंगूठी समुद्र में खो दी थी. थ्रोन ने उसे खोजने की बहुत कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. छह साल बाद वह अंगूठी थ्रोन के मित्र स्टीव वूलफोर्ड को बीच पर मिली. यह खबर बीबीसी में प्रकाशित हुई है.