एयरो इंडिया शो समाप्त, नहीं हुआ कोई बड़ा करार
बंेगलुरु. एशिया का सबसे बड़ा एयर शो ‘एयरो इंडिया’ का रविवार को समापन हो गया. अंतिम दो दिनों में इसने कार्निवाल का रूप ले लिया. विमानों के शानदार हवाई करतबों को देखने के लिए येलहांका स्थित वायु सेना केंद्र पर अंतिम दो दिनों में तकरीबन तीन लाख लोग जुटे. द्विवार्षिक पांच दिवसीय कार्यक्रम के 10वां […]
बंेगलुरु. एशिया का सबसे बड़ा एयर शो ‘एयरो इंडिया’ का रविवार को समापन हो गया. अंतिम दो दिनों में इसने कार्निवाल का रूप ले लिया. विमानों के शानदार हवाई करतबों को देखने के लिए येलहांका स्थित वायु सेना केंद्र पर अंतिम दो दिनों में तकरीबन तीन लाख लोग जुटे. द्विवार्षिक पांच दिवसीय कार्यक्रम के 10वां संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा आयात पर भारत की निर्भरता को समाप्त करने की जबरदस्त वकालत की. शो में 300 से अधिक विदेशी कंपनियां सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, क्योंकि उनकी नजर अरबों डॉलर के भारतीय रक्षा बाजार पर है. एयरो इंडिया-2015 में बड़ी-बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया, लेकिन जमीनी तौर पर कोई बड़ा रक्षा सौदा नहीं हुआ.कई देशों के 54 मंत्रियों और अन्य उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. शो में लगायी गयी प्रदर्शनी में 295 भारतीय और 328 विदेशी कंपनियों समेत 600 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया.शो में चिंता के कुछ क्षण भी देखने को मिले, जब चेक गणराज्य की रेड बुल्स टीम के दो पायलट दूसरे दिन उस वक्त बाल-बाल बच गये, जब उनके विमान के डैने बीच आकाश में स्टंट करने के दौरान टकरा गये. विमान सुरक्षित तरीके से उतरा, लेकिन उनके डैने क्षतिग्रस्त हो गये.