संभल कर जायें डंगरा टोली चौक
फोटो कौशिककलवर्ट बनाने के लिए खोदा गया है काफी लंबा-चौड़ा गड्ढारांची. डंगरा टोली संभल कर नहीं गये, तो दुर्घटना हो सकती है. खास कर पुरूलिया रोड से होकर डंगरा टोली आनेवाले वाहनों के लिए यहां काफी रिस्क है. रात में तो दुर्घटना की संभावना और भी अधिक है. अगर गाड़ी संभल कर नहीं चली, तो […]
फोटो कौशिककलवर्ट बनाने के लिए खोदा गया है काफी लंबा-चौड़ा गड्ढारांची. डंगरा टोली संभल कर नहीं गये, तो दुर्घटना हो सकती है. खास कर पुरूलिया रोड से होकर डंगरा टोली आनेवाले वाहनों के लिए यहां काफी रिस्क है. रात में तो दुर्घटना की संभावना और भी अधिक है. अगर गाड़ी संभल कर नहीं चली, तो गड्ढे में जा सकती है. डंगरा टोली पहुंचने पर ठीक बायीं ओर करीब 15 फीट चौड़ा व 25 फीट लंबा गड्ढा खोदा गया है. पथ निर्माण विभाग इसे खोद कर कलवर्ट बना रहा है. विभागीय अभियंताओं का कहना है कि यहां कलवर्ट बनाना जरूरी था. उसके साथ ही नाली का भी निर्माण किया जायेगा. गड्ढा इतना बड़ा कि कार घुस जायेयहां इतना बड़ा गड्ढा है कि इसमें चार पहिया वाहन सीधे अंदर घुस जायेगा. ऐसे में बड़ी घटना हो सकती है. वहां काम करानेवालों ने सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त व्यवस्था नहीं की है. गड्ढे के किनारे को घेरने की जरूरत है, ताकि कोई भी गाड़ी इसके अंदर न घुसे.