मौलाना आजाद की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम (पढ़ कर लगायें)
रांची : अंसारी नौजवान तहरीक की ओर से देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर रविवार को दुआ-ए-मगफिरत का आयोजन किया गया.अध्यक्ष शकील अहमद अंसारी ने कहा कि मौलाना शिक्षाविद्द के अलावा हिंदू मुसलिम एकता के मसीहा थे. उन्होंने कहा कि वे अपना अधिक से अधिक समय शिक्षा हासिल करने […]
रांची : अंसारी नौजवान तहरीक की ओर से देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर रविवार को दुआ-ए-मगफिरत का आयोजन किया गया.अध्यक्ष शकील अहमद अंसारी ने कहा कि मौलाना शिक्षाविद्द के अलावा हिंदू मुसलिम एकता के मसीहा थे. उन्होंने कहा कि वे अपना अधिक से अधिक समय शिक्षा हासिल करने में लगाये .इससे ही सबका विकास संभव है. मौलाना के नाम पर क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए परासटोली निवासी इब्राहिम अंसारी से मोबाइल नंबर 9304403712 पर संपर्क कर निबंधन कराया जा सकता है.