रिम्स घटना की जांच के लिए बन सकती है कमेटी
– कक्षाएं शुरू करने पर भी होगा फैसला रांची : रिम्स में हुई मारपीट की घटना की जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन कर सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कमेटी का गठन जल्द हो सकता है. कमेटी इस बात की जांच भी करेगी कि क्या […]
– कक्षाएं शुरू करने पर भी होगा फैसला रांची : रिम्स में हुई मारपीट की घटना की जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन कर सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कमेटी का गठन जल्द हो सकता है. कमेटी इस बात की जांच भी करेगी कि क्या होली के बाद रिम्स में एमबीबीएस की कक्षाएं नियमित करने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं या नहीं. अगर कक्षाएं शुरू करने में कोई परेशानी है, तो इसे किस तरह दूर किया जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्री इसे लेकर सोमवार को बैठक भी कर सकते हैं. बैठक में स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर, रिम्स के निदेशक डॉ एसके चौधरी के अलावा जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं.