पेट्रोल डीजल पर वैट बढ़ाना जनविरोधी : हेमंत

रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने पेट्रोल- डीजल पर सरकार द्वारा वैट बढ़ाने को जनविरोधी निर्णय बताया है. उन्होंने कहा है कि सरकार को गरीब और किसानों से कोई हमदर्दी नहीं है. सरकार को बढ़ती मंहगाई कम करने की चिंता नहीं है. राज्य सरकार ने अगर यह जनविरोधी निर्णय वापस नहीं लिया, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 6:00 AM

रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने पेट्रोल- डीजल पर सरकार द्वारा वैट बढ़ाने को जनविरोधी निर्णय बताया है. उन्होंने कहा है कि सरकार को गरीब और किसानों से कोई हमदर्दी नहीं है. सरकार को बढ़ती मंहगाई कम करने की चिंता नहीं है. राज्य सरकार ने अगर यह जनविरोधी निर्णय वापस नहीं लिया, तो झामुमो आंदोलन करेगा.

सरकार का आज पुतला दहन करेगी काग्रेस

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आयी है, उस हिसाब से केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी नहीं की है. जबकि झारखंड सरकार ने वैट की दरों में वृद्धि कर पेट्रोल और डीजल को और महंगा कर दिया है. इस फैसले के विरोध में सोमवार को संध्या पांच बजे राजेंद्र चौक पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया जायेगा.

जनविरोधी निर्णय लेने लगी रघुवर सरकार : बलमुचु

सांसद प्रदीप बलमुचु ने कहा है कि राज्य की रघुवर सरकार जनविरोधी फैसले ले रही है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद दुमका में कैबिनेट की पहली बैठक थी. राज्य के लोगों पर बोझ बढ़ा दिया गया. राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. श्री बलमुचु ने कहा कि सरकार तत्काल मूल्य वृद्धि वापस ले.

वैट बढ़ाने का विरोध किया ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने

राची : झारखंड सरकार द्वारा डीजल व पेट्रोल पर वैट बढ़ाने का झारखंड ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने विरोध किया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय शंकर ओझा ने कहा कि एक ओर सरकार झारखंड के लोगों को महंगाई से राहत दिलाने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल महंगा किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास से इस वृद्धि को वापस लेने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version