धूमधाम से मना इटकी प्रखंड का स्थापना दिवस

इटकी : इटकी प्रखंड के सातवें स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को साहेब मोड़ का नामकरण गांधी चौक किया गया. चौक पर दिशा सूचक पट्टी लगाने के पश्चात प्रखंड विकास वृक्ष के रूप में कटहल का पौधा लगाया गया. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर प्रखंड को साफ- सुधरा रखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 6:00 AM
इटकी : इटकी प्रखंड के सातवें स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को साहेब मोड़ का नामकरण गांधी चौक किया गया. चौक पर दिशा सूचक पट्टी लगाने के पश्चात प्रखंड विकास वृक्ष के रूप में कटहल का पौधा लगाया गया. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर प्रखंड को साफ- सुधरा रखने के लिए लोगों को जागरूक किया.
साथ ही सरकार से प्रखंडस्तरीय सभी विभाग स्थापित करने की मांग की गयी. स्वच्छता जागरूकता रैली की शुरुआत प्रखंड कार्यालय से हुई. प्रखंड प्रमुख सुखमणि तिग्गा के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा निकाली गयी रैली में शामिल लोगों ने प्रखंड परिसर , बाजारटांड़ समेत अन्य मार्गो पर झाड़ू लगाया. रैली में जिप सदस्य मसूद आलम, बीडीओ नीत निखिल सुरीन, सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव , पंसस उरूज अंसारी व अनिता देवी, मुखिया राजेन किस्पोट्टा , रोजदानी तिग्गा, मेलोनी ंिमंज, रमेश महली व इस्तेयाक अंसारी शामिल थे.
इधर. इटकी बुद्धिजीवी मंच द्वारा साहेब मोड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर जिप सदस्य मसूद आलम ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में कृषि, शिक्षा, बाल विकास व महिला प्रसार पदाधिकारी का कार्यालय स्थापित कराने का प्रयास किया जायेगा. इस अवसर पर भाजपा इटकी मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर महतो, मंच के बीके सिन्हा, लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, मो जाहिद, देवेंद्र महतो, बलराम गोप, जगमोहन महतो, तारिक आलम, रमेश महली, विष्णु महली, अबू माज, सिकंदर महतो व डॉ अशलम जमाल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version