मुसाबनी में खुलेगा ट्रेनिंग सेंटर

पीटीसी हजारीबाग व पदमा में डीजीपी राजीव कुमार ने कहा रांची : डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि जल्द ही मुसाबनी में भी आरक्षी प्रशिक्षण स्कूल खुलेगा. इसके लिए भूमि चिह्न्ति कर ली गयी है. उक्त बातें उन्होंने पीटीसी हजारीबाग में 17 प्रशिक्षु परिचारियों (सार्जेट) के बुनियादी प्रशिक्षण समाप्ति के अवसर पर आयोजित पारण परेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 6:07 AM
पीटीसी हजारीबाग व पदमा में डीजीपी राजीव कुमार ने कहा
रांची : डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि जल्द ही मुसाबनी में भी आरक्षी प्रशिक्षण स्कूल खुलेगा. इसके लिए भूमि चिह्न्ति कर ली गयी है. उक्त बातें उन्होंने पीटीसी हजारीबाग में 17 प्रशिक्षु परिचारियों (सार्जेट) के बुनियादी प्रशिक्षण समाप्ति के अवसर पर आयोजित पारण परेड समारोह का संबोधित करते हुए कही. परेड का निरीक्षण करने के बाद डीजीपी ने पीटीसी की तारीफ करते कहा: भविष्य में इसे पुलिस एकेडमी के रूप में परिवर्तित करने की योजना है. इससे संबंधित प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है.
इसके साथ ही डीजीपी ने जेएपीटीसी पदमा स्थित मैदान में आइआरबी के 365 प्रशिक्षुओं के बुनियादी प्रशिक्षण की समाप्ति पर आयोजित पारण परेड का निरीक्षण किया. जवानों को उच्च कोटि का प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक को डीजीपी ने एक लाख नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.
इस अवसर पर एडीजी आधुनिकीकरण वीएस देशमुख, हजारीबाग डीआइजी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात डीजीपी ने पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण) के कार्यालय में हजारीबाग डीआइजी व एसपी के साथ हजारीबाग और सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों के मद्देनजर नक्सल विरोधी अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
एसपी ने डीजीपी का स्वागत किया
पदमा सेंटर के आरक्षी अधीक्षक निर्मल मिश्र ने डीजीपी राजीव कुमार का स्वागत बुके देकर किया. उनके साथ आये जैप डीआइजी देव बिहारी शर्मा, अपर उप महानिदेशक बीएच बेसमुख, डीआइजी पीटीसी उपेंद्र कुमार, डीआइजी हजारीबाग पीआर दास, हजारीबाग एसपी अखिलेश झा को प्रतीक चिह्न् देकर सम्मानित किया. निर्मल मिश्र ने कहा कि पदमा में व्यवस्था के अभाव में भी 1200 की जगह 2000 प्रशिक्षुओं को उच्च कोटि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version