profilePicture

मोदी चाहें तो सुलझ जायेगा अयोध्या विवाद

अयोध्या के निर्मोही अखाड़े ने पीएम से की अपीलफैजाबाद. रामजन्मभूमि के मुख्य पक्षकार निमार्ेही अखाड़ा ने अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से बात करने की अपील की है. अखाड़े का दावा है कि अगर पीएम मोदी चाहें तो साल के अंदर ही अयोध्या विवाद खत्म हो जायेगा. निमार्ेही अखाड़े के महंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 3:02 PM

अयोध्या के निर्मोही अखाड़े ने पीएम से की अपीलफैजाबाद. रामजन्मभूमि के मुख्य पक्षकार निमार्ेही अखाड़ा ने अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से बात करने की अपील की है. अखाड़े का दावा है कि अगर पीएम मोदी चाहें तो साल के अंदर ही अयोध्या विवाद खत्म हो जायेगा. निमार्ेही अखाड़े के महंत भास्कर दास के मुताबिक, अगर पीएम सुप्रीम कोर्ट में पूर्ण पीठ के गठन की सिफारिश करें और कोर्ट में मामले की डे टू डे सुनावाई हो जाए, तो जल्द ही इस विवाद को खत्म किया जा सकता है.महंत भास्कर दास ने बताया कि 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी ने तत्कालीन अटर्नी जनरल को अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए इस तरह का प्रार्थना पत्र दिया था, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. इसके बाद कोर्ट में गवाही और जिरह से 2010 में ही रामजन्म भूमि बाबरी मसजिद विवाद में फैसला आ गया, जबकि पिछले 60 साल से सिर्फ मुकदमा ही चलता रहा.निमार्ेही अखाड़े के उत्तराधिकारी पुजारी रामदास ने कहा कि हिंदुओं ने पीएम मोदी को पूर्ण बहुमत दिया है और अब उनका दायित्व बनता है कि वह अयोध्या विवाद पर प्रभावी कदम उठायें. देश के 18 अखाड़ों में से निमार्ेही, निर्वाणी और दिगंबर अखाड़े को देशभर में यूथ बिग्रेड के तौर पर भी जाना जाता है.

Next Article

Exit mobile version