गुलाम नबी फिर बने रास में नेता प्रतिपक्ष
नयी दिल्ली. जम्मू कश्मीर से पुनर्निर्वाचित होने के बाद कांगे्रस नेता गुलाम नबी आजाद को राज्यसभा में फिर से नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने की सोमवार को घोषणा की गयी. आजाद सहित जम्मू कश्मीर से निर्वाचित होकर आये चार सदस्यों ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ भी ली. सभापति हामिद अंसारी ने सदन की बैठक […]
नयी दिल्ली. जम्मू कश्मीर से पुनर्निर्वाचित होने के बाद कांगे्रस नेता गुलाम नबी आजाद को राज्यसभा में फिर से नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने की सोमवार को घोषणा की गयी. आजाद सहित जम्मू कश्मीर से निर्वाचित होकर आये चार सदस्यों ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ भी ली. सभापति हामिद अंसारी ने सदन की बैठक शुरू होने पर घोषणा की कि आजाद के जम्मू कश्मीर से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद उन्हें 16 फरवरी से नेता प्रतिपक्ष की मान्यता दे दी गयी है. आजाद ने सदन की सदस्यता की शपथ अंगे्रजी में ली. साथ ही पीडीपी के मीर मोहम्मद फयाज एवं नजीर अहमद लवाय ने भी अंगे्रजी में शपथ ली. भाजपा के शमशेर सिंह मन्हास ने डोगरी भाषा में शपथ ली. आजाद पांचवीं बार सदन के सदस्य बने हैं.