दो आरोपी जेल भेजे गये
इटकी. इटकी पुलिस ने दहेज प्रताड़ना व यौन शोषण मामले के दो युवकों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा के अनुसार, महुवा टिकरा के दिनेश भगत को परनी सुषमा देवी के बयान पर दर्ज दहेज अधिनियम व रांची के पंडरा आनंद नगर के कृष्णा साव को खोरखाटोली की […]
इटकी. इटकी पुलिस ने दहेज प्रताड़ना व यौन शोषण मामले के दो युवकों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा के अनुसार, महुवा टिकरा के दिनेश भगत को परनी सुषमा देवी के बयान पर दर्ज दहेज अधिनियम व रांची के पंडरा आनंद नगर के कृष्णा साव को खोरखाटोली की एक विधवा द्वारा दर्ज कराये गये यौन शोषण के मामले में जेल भेज दिया गया.