पनसारे हत्याकांड : शिव सेना ने साधा फडणवीस पर साधा निशाना
मुंबई. भाजपा नीत सरकार पर शिव सेना ने सोमवार को ताजा हमला करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बावजूद कुछ नहीं बदला और वामपंथी नेता गोविंद पनसारे के हत्यारों को पकड़ने में नाकामी पर देवेंद्र फडणवीस सरकार का उपहास उड़ाया. शिव सेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में मुख्यमंत्री पर परोक्ष […]
मुंबई. भाजपा नीत सरकार पर शिव सेना ने सोमवार को ताजा हमला करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बावजूद कुछ नहीं बदला और वामपंथी नेता गोविंद पनसारे के हत्यारों को पकड़ने में नाकामी पर देवेंद्र फडणवीस सरकार का उपहास उड़ाया. शिव सेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में मुख्यमंत्री पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘नयी सरकार के आने के साथ कुछ बदला है क्या? यदि कोई जानता है तो कृपया हमें बताये.’ टोल टैक्स (चुंगी कर) के खिलाफ मुहिम छेड़नेवाले पनसारे का शुक्रवार को निधन हो गया. शिव सेना ने कहा कि यह अंधविश्वास के विरोध में मुहिम छेड़नेवाले नरेंद्र दाभोलकर की हत्या की पुनरावृत्ति है. लोग मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं क्योंकि वह राज्य के गृहमंत्री भी हैं. शिव सेना ने कहा, फडणवीस ने कहा कि यदि पुलिस अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करे तो वो हत्यारों को पकड़ सकती है. यह दिखाता है कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है. शिव सेना की यह ताजा टिप्पणी दोनों दलों के गंठबंधन में व्याप्त असहजता दिखाती है.