पाकिस्तानी बैंक ने संदिग्ध हस्तांतरण रोका
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के एक शीर्ष बैंक ने एक विदेशी बैंक द्वारा संदिग्ध हस्तांतरण रिपोर्ट तैयार करने के बाद मलयेशिया से आनेवाले करीब 6.5 करोड़ डॉलर का असामान्य तौर पर विशालकाय हस्तांतरण रोक दिया है. यहां के अखबार डॉन की खबर के मुताबिक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने मनी लांड्रिंग रोधी कानून के तहत संदिग्ध हस्तांतरण रिपोर्ट […]
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के एक शीर्ष बैंक ने एक विदेशी बैंक द्वारा संदिग्ध हस्तांतरण रिपोर्ट तैयार करने के बाद मलयेशिया से आनेवाले करीब 6.5 करोड़ डॉलर का असामान्य तौर पर विशालकाय हस्तांतरण रोक दिया है. यहां के अखबार डॉन की खबर के मुताबिक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने मनी लांड्रिंग रोधी कानून के तहत संदिग्ध हस्तांतरण रिपोर्ट तैयार की. इसे वित्त मंत्रालय की वित्तीय निगरानी इकाई और स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान को भेजा गया. उसने इस हस्तांतरण को रोक दिया. खबर के मुताबिक, यह हस्तांतरण पेशावर के किन्हीं जेडजेड और एनजेड के संयुक्त खाते में किया गया. सूत्रों के हवाले से अखबार में कहा गया कि यह धन पेशावर के खाते में हाल में कराची में पेश आवास योजना में निवेश के लिए भेजा गया.