स्कूटी से गिर कर दो छात्र घायल, रिम्स रेफर
फोटो : 1 घायल छात्र को सोनाहातू अस्पताल में इलाज करते डॉक्टरसोनाहातू. थाना क्षेत्र के दिड़सीर मोड़ के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना दिन के करीब एक बजे की है. हाई स्कूल सोनाहातू […]
फोटो : 1 घायल छात्र को सोनाहातू अस्पताल में इलाज करते डॉक्टरसोनाहातू. थाना क्षेत्र के दिड़सीर मोड़ के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना दिन के करीब एक बजे की है. हाई स्कूल सोनाहातू के छात्र परमेश्वर महतो व करम सिंह मुंडा जामुदाग हाई स्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा लिखने के बाद स्कूटी से घर लौट रहे थे. स्कूटी की रफ्तार तेज थी. इस कारण संतुलन बिगड़ा और दोनों गिर पड़े. दोनों को सोनाहातू अस्पताल लाया गया, जहां से रिम्स से रेफर किया गया. दोनो सेरेंगहातू गांव के रहनेवाले हैं.