श्रमिक संघ की बैठक कल
मेदिनीनगर. झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ की बैठक सोमवार को सुदना सब स्टेशन में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमोद कुमार तिवारी ने की. बैठक में कहा गया कि ऊर्जा विकास निगम के वादा के खिलाफ में संघ तीन मार्च से अनिश्चित हड़ताल करेगा. हड़ताल को सफल बनाने के लिए 23 फरवरी को मेदिनीनगर विद्युत क्षेत्र […]
मेदिनीनगर. झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ की बैठक सोमवार को सुदना सब स्टेशन में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमोद कुमार तिवारी ने की. बैठक में कहा गया कि ऊर्जा विकास निगम के वादा के खिलाफ में संघ तीन मार्च से अनिश्चित हड़ताल करेगा. हड़ताल को सफल बनाने के लिए 23 फरवरी को मेदिनीनगर विद्युत क्षेत्र के प्रतिनिधियों की बैठक होगी. वक्ताओं ने कहा कि 25 अगस्त 2014 को ऊर्जा मंत्री व झारखंड ऊर्जा विकास निगम के चेयरमैन सहित वरीय पदाधिकारियों के साथ संघ के अध्यक्ष अजय राय व कर्मियों के बीच समझौता हुआ था, जिस पर आज तक अमल नहीं किया गया. प्रमोद तिवारी ने सभी मानव दिवस कर्मियों से 25 फरवरी को एरिया बोर्ड के आइबी में आयोजित बैठक में भाग लेने की अपील की है. बैठक में संतलाल राम, उदय कुमार पासवान, संजय कुमार, निरंजन दुबे, नंदलाल मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.