बाथरूम में मिला रॉयटर्स की पाक ब्यूरो चीफ का शव

इसलामाबाद. अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स की पाकिस्तान ब्यूरो चीफ मारिया गोलोविनना का शव राजधानी इसलामाबाद में सोमवार को बरामद हुआ है. गोलोविनना रूस की रहने वाली थीं. वह एक घर के बाथरूम में मरी पायी गयीं. पुलिस के मुताबिक इस घर को दफ्तर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. पीआइएमएस अस्पताल के प्रवक्ता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 6:02 PM

इसलामाबाद. अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स की पाकिस्तान ब्यूरो चीफ मारिया गोलोविनना का शव राजधानी इसलामाबाद में सोमवार को बरामद हुआ है. गोलोविनना रूस की रहने वाली थीं. वह एक घर के बाथरूम में मरी पायी गयीं. पुलिस के मुताबिक इस घर को दफ्तर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. पीआइएमएस अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि गोलोविनना के शरीर पर चोट या मारपीट के कोई निशान नहीं मिले हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version