केरल के अलुवा का विकास करायेंगे प्रिंस चार्ल्स

लंदन. प्रिंस चार्ल्स ने केरल में लाखों पौंड की एक शहरी विकास परियोजना के लिए ब्रिटेन की सरकार की पहल में सहयोग की पेशकश की है. इस परियोजना के तहत राज्य के अलुवा कस्बे को 50 वर्ष तक मदद दी जायेगी. ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग द्वारा वित्त पोषित इस परियोजना में पेरियार नदी (दक्षिण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 6:02 PM

लंदन. प्रिंस चार्ल्स ने केरल में लाखों पौंड की एक शहरी विकास परियोजना के लिए ब्रिटेन की सरकार की पहल में सहयोग की पेशकश की है. इस परियोजना के तहत राज्य के अलुवा कस्बे को 50 वर्ष तक मदद दी जायेगी. ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग द्वारा वित्त पोषित इस परियोजना में पेरियार नदी (दक्षिण की गंगा) की सफाई, कूड़ा प्रबंधन और भीड़भाड़ मुक्त सड़क यातायात प्रणाली शामिल है. यह परियोजना बहुराष्ट्रीय कंपनियों ।डब्ल्यूएस एटकिंस और दि इंटरनेशनल नेटवर्क फार ट्रेडिशनल बिल्डिंग, आर्किटेक्चर व अर्बनिज्म) के सहयोग से लागू की जायेगी. 66 वर्षीय चार्ल्स प्रिंस ने केरल के अलुवा कस्बे से आये एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और मास्टर प्लान व परियोजना विकास के संबंध में उनसे जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version