पूर्व जिलाध्यक्ष के पति की हत्या

पलामू भाजपा महिला मोरचा की पूर्व जिलाध्यक्ष सुमित्रा सिंह के पति हैं सरयू सिंह80 हजार रुपये भी लूट लियेविश्रामपुर(पलामू). पलामू भाजपा महिला मोरचा की पूर्व जिलाध्यक्ष सुमित्रा सिंह के पति सरयू सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. यह घटना सोमवार की शाम 5.45 बजे की है. जानकारी के अनुसार सरयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 7:02 PM

पलामू भाजपा महिला मोरचा की पूर्व जिलाध्यक्ष सुमित्रा सिंह के पति हैं सरयू सिंह80 हजार रुपये भी लूट लियेविश्रामपुर(पलामू). पलामू भाजपा महिला मोरचा की पूर्व जिलाध्यक्ष सुमित्रा सिंह के पति सरयू सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. यह घटना सोमवार की शाम 5.45 बजे की है. जानकारी के अनुसार सरयू सिंह अपने मोपेड से रेहला से पूर्णाडीह जा रहे थे. पूर्णाडीह में वह अपना घर बना रहे हैं. इसी लिए सोमवार को उन्होंने रेहला बैंक से 80 हजार रुपये की निकासी की थी. पैसे को लेकर वह अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान एनएच-75 पर पूर्णाडीह गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित पुलिया के पास अपराधियों ने उन्हें रोक कर गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. अपराधी पैसे लेकर भाग गये. इस घटना के विरोध में कधवन व पूर्णाडीह गांव के लोगों ने एनएच-75 जाम कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि लूट की नियत से ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. हो सकता है कि बैंक से पैसे निकासी के दौरान ही अपराधियों ने उन्हें लक्ष्य कर लिया हो. पैसे लूटने के लिए ही अपराधी उनके पीछे लगे होंगे, जब पैसे देने में आनाकानी की होगी. इस पर उनलोगों ने गोली चला दी होगी. पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. सरयू सिंह दो वर्ष पहले ही सेवानिवृत्त हुए हैं. इसके बाद अपने पैतृक गांव पूर्णाडीह में घर बना रहे थे.

Next Article

Exit mobile version