मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला शिष्टमंडल
रांची . भाजपा झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला. प्रकोष्ठ के कार्यालय मंत्री मनोज कुमार पंकज ने ज्ञापन सौंप कर कहा कि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले ज्यादातर लोगों के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है. कई लोगों के पहचान पत्र में त्रुटियां है. इनमें से कुछ लोगों ने नये […]
रांची . भाजपा झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला. प्रकोष्ठ के कार्यालय मंत्री मनोज कुमार पंकज ने ज्ञापन सौंप कर कहा कि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले ज्यादातर लोगों के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है. कई लोगों के पहचान पत्र में त्रुटियां है. इनमें से कुछ लोगों ने नये पहचान पत्र और संशोधन के लिए निर्धारित फॉर्म भरा है. इसके बावजूद अब तक इनका पहचान पत्र नहीं बना है. बीएलओ से संपर्क करने पर फिर से आवेदन देने की बात कही जाती है. श्री पंकज ने प्राथमिकता के तौर पर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों का पहचान पत्र बनाने का आग्रह किया. शिष्टमंडल में विनय कुमार यादव, कुश कुमार तरवे, सुभाष मुखर्जी समेत कई लोग शामिल थे.