सीओ ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
पुरनाडीह परियोजना के क्वायरी में बैठकखलारी. पुरनाडीह परियोजना के क्वायरी वन में टंडवा सीओ दिलीप कुमार ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में प्रदीप उरांव ने कहा कि उनकी जमीन के बदले अब तक नौकरी नहीं दी गयी है. प्रबंधन द्वारा गांव में पेयजल की व्यवस्था की गयी है, लेकिन इसे भी अभी तक […]
पुरनाडीह परियोजना के क्वायरी में बैठकखलारी. पुरनाडीह परियोजना के क्वायरी वन में टंडवा सीओ दिलीप कुमार ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में प्रदीप उरांव ने कहा कि उनकी जमीन के बदले अब तक नौकरी नहीं दी गयी है. प्रबंधन द्वारा गांव में पेयजल की व्यवस्था की गयी है, लेकिन इसे भी अभी तक चालू नहीं किया गया है. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि ग्रामीणों को हटाये बिना हैवी ब्लास्टिंग न की जाये. बैठक में टंडवा प्रमुख सुनिता देवी व पुरनाडीह परियोजना पदाधिकारी एके चौबे के अलावा बीगन सिंह भोगता, नरेश गंझु, प्रदीप उरांव, विनय खलखो, गोपाल उरांव, पंचु गंझु सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.