संत निरंकारी मंडल ने गुरु पूजा दिवस मनाया
खलारी. संत निरंकारी मंडल खलारी शाखा की ओर से बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का 61वां जन्मदिन गुरुपूजा दिवस के रूप में मनाया गया. इसे लेकर एसीसी क्लब मेंं सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग में डीके वर्मा ने कहा कि बाबा विशेष रूप में ब्रह्म ज्ञान देकर मानव से जुड़ने का संदेश दे रहे […]
खलारी. संत निरंकारी मंडल खलारी शाखा की ओर से बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का 61वां जन्मदिन गुरुपूजा दिवस के रूप में मनाया गया. इसे लेकर एसीसी क्लब मेंं सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग में डीके वर्मा ने कहा कि बाबा विशेष रूप में ब्रह्म ज्ञान देकर मानव से जुड़ने का संदेश दे रहे हैं. मौके पर सेवादल ने पीटी परेड, सफाई अभियान व वृक्षारोपण किये. इस अवसर पर खलारी ब्रांच के मुखी डीके वर्मा, नीरज कुमार सिंह, शिवनाथ पासवान, शंकर राम, अमित, जगलाल, जीवनराम, संजय राम, बिंदु वर्मा, नगीना वर्मा राजकली देवी, रीना कुमारी व गौरी कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.