आरएफआइडी चेक पोस्ट का ऑनलाइन उदघाटन

फोटो : 1 आरएफआईडी चेक पोस्टपिपरवार. कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने सोमवार को पिपरवार में नवनिर्मित आरएफआइडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिटी डिवाइस) चेक पोस्ट का ऑन लाइन उदघाटन किया. उदघाटन सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची से किया गया. सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह, निदेशक डीएल सिन्हा, बीके घोष, पिपरवार महाप्रबंधक चरण सिंह सहित सीसीएल के कई आला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 8:02 PM

फोटो : 1 आरएफआईडी चेक पोस्टपिपरवार. कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने सोमवार को पिपरवार में नवनिर्मित आरएफआइडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिटी डिवाइस) चेक पोस्ट का ऑन लाइन उदघाटन किया. उदघाटन सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची से किया गया. सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह, निदेशक डीएल सिन्हा, बीके घोष, पिपरवार महाप्रबंधक चरण सिंह सहित सीसीएल के कई आला अधिकारी उपस्थित थे. आरएफआइडी चेकपोस्ट के शिलान्यास का अनावरण होते ही मौजूद सीसीएलकर्मियों ने ताली बजा कर इसका स्वागत किया. इसके बाद चेकपोस्ट में लगे अत्याधुनिक तकनीक द्वारा कोयला लदे डंपरों का प्रवेश व निकासी का कार्य स्वत: प्रारंभ हो गया. इससे पहले सीआइएसएफ के जवान डंपरों की मैनुअली इंट्री करते थे. मौके पर एजीएम अरविंद झा, इएंडटी मैनेजर एमएम डोंगरे, एरिया सेक्युरिटी ऑफिसर कैप्टन एमके सिंह, सीके गुहा, सी सिंह व पीएल बेहरा आदि सहित सीआइएसएफ के कई अधिकारी उपस्थित थे।

Next Article

Exit mobile version