ननतिलो व फुलसरी में प्राण प्रतिष्ठा

फोटो 2 शिव मंदिर में पूजा करते विधायक कुडू (लोहरदगा). प्रखंड के दो स्थानों पर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हो गया. दोनों स्थानों पर विधायक कमल किशोर भगत पहुंचे एवं पूजा-अर्चना की. ननतिलो गांव में तीन दिनों से चल रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का अखंड हरिकीर्तन के बाद समापन हो गया. सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 8:02 PM

फोटो 2 शिव मंदिर में पूजा करते विधायक कुडू (लोहरदगा). प्रखंड के दो स्थानों पर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हो गया. दोनों स्थानों पर विधायक कमल किशोर भगत पहुंचे एवं पूजा-अर्चना की. ननतिलो गांव में तीन दिनों से चल रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का अखंड हरिकीर्तन के बाद समापन हो गया. सोमवार को मंदिर प्रांगण में मंडप पूजन, भगवान भोलेनाथ के प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा हवन कराया गया. पूजन एवं रात्रि में अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया. पुरोहित यज्ञ आचार्य सतीश चंद्र शास्त्री, शांतेश्वर पांडेय, प्रमोद मित्रा एवं धनंजय पांडेय के मंडली ने सुबह में मंडप पूजन कराया. दूसरी तरफ प्रखंड के फुलसरी गांव में नवनिर्मित मंदिर में भगवान भोलेनाथ एवं बजरंग बली की प्राण-प्रतिष्ठा किया गया. शाम में अखंड हरिकीर्तन प्रारंभ हुआ जो रात भर चलता रहा. विधायक ने कहा कि मंदिर का निर्माण सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है. मौके पर लाल गुडडु नाथ शाहदेव, सोम भारती, रमेश बैठा, सलीम खान, राजू गुप्ता, शाहिद अंसारी, संतोष कुमार, शशि कुमार, ननतिलो में कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल किशोर यादव, महावीर महतो, श्री साहू राम किशोर, नंदलाल यादव, श्रवण महतो, कपिन्द्र महतो, रामप्रसाद पासवान, दिलेश्वर साहू, गोविंद महतो, प्रमेश्वर महतो, महावीर महतो, शंकर सिंह समेत अन्य का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version