रातू में जमीन विवाद, निषेधाज्ञा लागू
रांची : रातू अंचल के महादेव टंगरा स्थित मौजा बिजुलिया में जमीन को लेकर दो गुटों में विवाद उत्पन्न हो गया है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू कर दिया है. अंचलाधिकारी ने इस संबंध में उपायुक्त व प्रभारी एसडीओ को जानकारी दी है. बताया जाता है कि महादेव टंगरा के मौजा बिजुलिया […]
रांची : रातू अंचल के महादेव टंगरा स्थित मौजा बिजुलिया में जमीन को लेकर दो गुटों में विवाद उत्पन्न हो गया है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू कर दिया है. अंचलाधिकारी ने इस संबंध में उपायुक्त व प्रभारी एसडीओ को जानकारी दी है. बताया जाता है कि महादेव टंगरा के मौजा बिजुलिया के खाता नंबर 159, प्लॉट नंबर 943, रकबा 126 डिसमिल तथा प्लॉट नंबर 956, रकबा 162 डिसमिल जमीन को लेकर दो गुटों में विवाद उत्पन्न होने की आशंका है. इसके बाद ही प्रभारी एसडीओ राजेश कुमार सिंह ने उक्त भूखंडों पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दिया है. इस आदेश के मुताबिक सरकारी कर्मियों को छोड़ उपरोक्त जमीन के आस-पास या जमीन पर पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होने व चलने, अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जमीन पर किसी प्रकार का धरना-प्रदर्शन, घेराव, रैली, आमसभा आदि पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.