एक सप्ताह में सचिव के पद पर पदस्थापित करने का निर्देश
मामला उपभोक्ता फोरम में रिक्त पदों पर नियुक्ति करने कारांची : हाइकोर्ट में सोमवार को राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग के सचिव और उपभोक्ता फोरम में रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए राज्य […]
मामला उपभोक्ता फोरम में रिक्त पदों पर नियुक्ति करने कारांची : हाइकोर्ट में सोमवार को राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग के सचिव और उपभोक्ता फोरम में रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को आयोग के सचिव के रिक्त पद पर एक सप्ताह में नियुक्ति करने का निर्देश दिया. नियुक्ति के बाद सचिव आयोग में बैठक कर कमियों की जानकारी लें तथा उसकी रिपोर्ट सरकार को दें. कार्यों को सुचारु रूप से चलाने में के लिए आयोग को सहयोग देने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 मार्च की तिथि निर्धारित की. प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता आशुतोष आनंद व राज्य सरकार की ओर से एएजी अजीत कुमार ने पैरवी की. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी सुनील ने जनहित याचिका दायर की है.