गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के चुनाव का मामला स्थानांतरित
सक्षम बेंच करेगी सुनवाईरांची : हाइकोर्ट में सोमवार को बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधन समिति, धनबाद के चुनाव को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई टल गयी. जस्टिस आरआर प्रसाद व जस्टिस रवि नाथ वर्मा की खंडपीठ ने मामले को किसी दूसरी अदालत में हस्तांतरित करने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि प्रार्थी बड़ा गुरुद्वारा साध संगत, […]
सक्षम बेंच करेगी सुनवाईरांची : हाइकोर्ट में सोमवार को बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधन समिति, धनबाद के चुनाव को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई टल गयी. जस्टिस आरआर प्रसाद व जस्टिस रवि नाथ वर्मा की खंडपीठ ने मामले को किसी दूसरी अदालत में हस्तांतरित करने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि प्रार्थी बड़ा गुरुद्वारा साध संगत, धनबाद की ओर से जनहित याचिका दायर कर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति का विधिवत चुनाव कराने का आग्रह किया है.