संघ प्रतिनिधिमंडल मिला मंत्री से

…..एक तसवीर हैरांची. एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से मुलाकात की. संघ के अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह की अध्यक्षता में वहां गये लोगों ने बुके देकर मंत्री का स्वागत किया. इसके बाद उन्हें संघ की मांग से अवगत कराया गया. संघ अध्यक्ष के अनुसार मल्टीपरपस हेल्थ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 8:03 PM

…..एक तसवीर हैरांची. एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से मुलाकात की. संघ के अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह की अध्यक्षता में वहां गये लोगों ने बुके देकर मंत्री का स्वागत किया. इसके बाद उन्हें संघ की मांग से अवगत कराया गया. संघ अध्यक्ष के अनुसार मल्टीपरपस हेल्थ वर्कर (एमपीडबल्यू) के सेवा विस्तार व समायोजन के मामले में मंत्री ने कहा कि इसकी संचिका पदवर्ग समिति को भेज दी गयी है. इधर संघ ने अपनी विभिन्न मांगों पर आगे की रणनीति बनाने के लिए एक मार्च को जेनरल बॉडी की बैठक बुलायी है. बैठक महासंघ भवन, हिनू में होगी.